Rajasthan Udyog Mitra Portal Online Registration For New Enterprises [MSMEs] – rajudyogmitra.rajasthan.gov.in

Rajasthan Udyog Mitra Portal Online Registration For New Udyami @ rajudyogmitra.rajasthan.gov.in . राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2024-25 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, लाभ, पात्रता |

Rajasthan Government started a new portal for new Enterprises who wants to start their own business. The Online Registration Process for Rajasthan Udyog Mitra Portal starts from 12th June 2024 on rajudyogmitra.rajasthan.gov.in . So, all those who are looking to start their Startup can submit their Registration Form with complete details on Udyog Mitra Portal. Read complete details in this article.

राजस्थान सरकार 12 जून 2024 से नए व्यवसाय करने वालो के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लांच करेगी । इस पोर्टल से आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जिससे आपको नए व्यवसाय में 3 साल के लिए सभी राज्य कानूनों के तहत निरीक्षण से छूट मिलेगी । तो आइये जानते इस पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी । इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किये जाने वाले नए पोर्टल के बटरे में पूरी जानकारी दे रहें है ।

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल – rajudyogmitra.rajasthan.gov.in [ऑनलाइन पंजीकरण]

राजस्थान के फिर से बने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए उद्यमों को चहलाने के लिए एक नया पोर्टल लांच किया है, जिसका नाम है “राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल” । इस पोर्टल की मदद से नए उद्यमों को पंजीकरण फॉर्म भरना होगा और उसके बाद उनको अगले थीं साल के लिए सभी राज्य कानूनों के तहत निरीक्षण से छूट दी जाएगी । इसके आलावा इस पोर्टल से उन युवाओं को मदद मिल जाएगी जो अपना खुद का व्यवसाय या स्टार्टअप शुरू करना चाहते थे मगर इतने नियमों के कारण शुरू नहीं कर पा रहें थे ।

उद्योग मित्र पोर्टल राजस्थान [rajudyogmitra.rajasthan.gov.in] – इस पोर्टल को संभालने का काम सरकार ने राजस्थान का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को दिया है । सरकार ने इस पोर्टल के लिए एक टैग लाइन भी रखी है – “सरकार का हाथ, उद्यमी के साथ” । अगर आप भी इस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना चाहते है तो पहले आपको इसके लाभ और पात्रता चेक करनी होगी । उसके बाद आप डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भर सकते है ।

राजस्थान की सभी योजनाओं की लिस्ट – यहाँ देखें

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल के लाभ [Rajasthan Udyog Mitra Portal Benefits]

  • सरकार इस पोर्टल की मदद से राज्य की बेरोजगारी कम करना चाहती है ।
  • इस पोर्टल की मदद से राज्य के युवाओं को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी अपने नए व्यवसाय को खोलने के लिए ।
  • इस पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद किसी भी व्यक्ति को नये सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्यम को शुरू करने या उसे संचालित करने के लिए किसी प्रकार की स्वीकृति लेने की आवश्यकता नहीं है ।
  • इस पोर्टल के शुरू hone के बाद आपको इंस्पेक्शन कानून में 3 साल की छूट मिलेगी ।
  • उद्योग मित्र पोर्टल की मदद से आप आपमें नए व्यवसाय के लिए आपको शरीफ ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।

उद्योग मित्र पोर्टल के लिए पात्रता [Udyog Mitra Portal Rajasthan]

  • इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप राजस्थान के निवासी होने चाहिए ।
  • यह पोर्टल केवल नए व्यवसायियों के लिए ही उपलब्ध है ।
  • इस पोर्टल पर वो ही पंजीकरण कर सकते है जिन्होंने नये एमएसएमई उद्यम शुरू करने के लिए पोर्टल की घोषणा के बाद या 4 मार्च 2024 के बाद एमएसएमई में आवेदन किया हो ।

Free Scholarship Yojana

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? [How To Fill Rajasthan Udyog Mitra Portal Online Registration Form]

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर पंजीकरण करना बहुत ही आसान हैं । आप घर बठे ही इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हो । इसके लिए आपको सिर्फ निचे दिए गए निर्देशकों का पालन करना होगा ।

  • सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा ।
  • इसके बाद आपको “Sign – Up” लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • जिससे आप SSO राजस्थान के पेज पर पहुंच जायेगे ।
  • अब अगर आपके पास पहले से ही SSO ID हैं तो आप “लॉगिन” पर क्लिक करें के लॉगिन कर सकते हैं ।
  • और अगर आपके पास SSO ID नहीं हैं तो आपको पहले SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बादमे आप राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हो ।

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल की सभी ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे | सभी स्कालरशिप और योजना 2024-2025 के लिए आप नीचे दिए गए सब्सक्राइब सेक्शन में अपना ईमेल लिख कर सबमिट कर सकते है | अगर Rajasthan Udyog Mitra Portal के लिए आपके पास कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स से पूछ सकते है |

Leave a Comment