Rajasthan Tarbandi Yojana Online Application Form 2024. Get Subsidy through तारबंदी योजना राजस्थान सरकार | Apply Online For Tarbandi Yojana Rajasthan.
Tarbandi Yojana Rajasthan 2024 Online Form is now available. Apply Online and Offline for Rajasthan Government Tarbandi Yojana. Check Tarbandi Yojana Login, Status, Beneficiaries List, Yojana Amount, Application Form PDF Download from this article.
तारबंदी योजना राजस्थान [Rajasthan Fencing Scheme] – सम्पूर्ण जानकारी
- तारबंदी योजना राजस्थान [Rajasthan Fencing Scheme] – सम्पूर्ण जानकारी
- राजस्थान तारबंदी योजना क्या हैं, कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
- [सब्सिडी] तारबंदी योजना के लाभ [Tarbandi Yojana Benefits]
- राजस्थान तारबंदी योजना के लिए पात्रता [Tarbandi Yojana Rajasthan Eligibility Criteria]
- तारबंदी योजना राजस्थान के लिए जरूरी दस्तावेज [Required Document For Tarbandi Scheme]
- राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ?
- तारबंदी योजना राजस्थान के लिए ई-मित्र से कैसे आवेदन करें ?
- Trending in India
राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन फॉर्म आप इस आर्टिकल की मदद से भर सकते हो । अगर आप भी राजस्थान के एक किसान हो और आप भी अपने खेत के चारों तरफ बाड़ा या फिर तारबंदी करना चाहते हो । मगर पैसों की कमी के कारण आप अपनी फसल को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं । तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं एक ऐसी ही योजना के बारे में जिसे राजस्थान सरकार ने 2018 में शुरू की ताकि आपकी फसल आवारा गम रहे पशुओँ से बच सके । इस योजना के बारे में हमे इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं । आप इस आर्टिकल को पढ़कर इस राजस्थान सरकार की योजना के बारे में जान सकते हो ।
राजस्थान तारबंदी योजना क्या हैं, कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
जैसा की हमने आपको बताया की राजस्थान सरकार ने किसानों की मदद के लिए एक योजना शुरू की हैं जिससे आपको तारबंदी करने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी । इस योजना का नाम हैं “तारबंदी योजना राजस्थान (Rajasthan Fencing Scheme)” । इस योजना के तहत सरकार आपको तारबंदी करवाने पर 50 % तक की सब्सिडी देगी । इस योजना के अंतर्गत अगर आप अपने खेत के चारों तरफ तारबंदी करवाते हैं तो आपको राजस्थान सरकार 40000 रुपयों तक की मदद देगी ।
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल से पहले पात्रता और जरूरी दस्तावेजों की जानकरी लेनी होगी और उसके बाद आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा ।
राजस्थान योजना लिस्ट – यहाँ देखे
[सब्सिडी] तारबंदी योजना के लाभ [Tarbandi Yojana Benefits]
- तारबंदी योजना के तहत तारबंदी के कुल खर्च का 50 % सरकार देगी ।
- योजना के अंतर्गत आने वाले किसानों को सरकार 40000 रुपयों तक प्रधान करवाएगी ।
- आपको इस योजना के तहत 400 मीटर तक की तारबंदी का खर्च का आधा सरकार देगी ।
राजस्थान तारबंदी योजना के लिए पात्रता [Tarbandi Yojana Rajasthan Eligibility Criteria]
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य हैं ।
- योजना का लाभ केवल लघु – सीमान्त किसानों को ही मिलेगा ।
- कम से कम किसान के नाम आधा हेक्टर जमीन होनी चाहिए ।
- योजना के अंतर्गत किसानों को केवल 400 मीटर तारबंदी के लिए ही पैसे दिए जायेगे ।
- योजना का लाभ लेने के लिए आपको आधार कार्ड सख्या जमा करवानी होगी ।
- तारबंदी स्वयं के संसाधनों या बैंक लोन से करवाने पर ही योजना का लाभ मिलेगा ।
तारबंदी योजना राजस्थान के लिए जरूरी दस्तावेज [Required Document For Tarbandi Scheme]
- किसान का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- 6 महीने पुरानी जमीन की जमाबंदी
- एक हलफनामा
राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ?
योजना का फायेदा लेने के लिए सभी किसानों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा । इस फॉर्म में आपको पूरी जानकारी सही भरनी होगी । अगर आपने गलत जानकारी भरी तो आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा और आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा । इसलिए आपको निचे दीये गए निर्देशों का पालन करना होगा ।
- सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इसके बाद आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा ।
- अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा ।
- ऑनलाइन फॉर्म भरते टाइम आपको यह ध्यान रखना होगा की आपने पूरी जानकारी जो फॉर्म में भरी हैं वो सही हैं या नहीं ।
- जैसे ही आप ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करेंगे, आपको एक ऑनलाइन स्लिप मिलेगी ।
- इस स्लिप को आपने पास सेव करके रखे ।
तारबंदी योजना राजस्थान के लिए ई-मित्र से कैसे आवेदन करें ?
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना नहीं जानते तो कोई बात नहीं, सरकार की इस योजना के लिए आप आपके पास के ई-मित्र केंद्र से भी आवेदन कर सकते हैं । ई-मित्र से आवदेन करने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ निर्देशों को पढ़ना होगा ।
- सबसे पहले आपको आपके पास कोई भी ई-मित्र पर जाना होगा ।
- और वहाँ पर जाकर आपको उनसे तारबंदी योजना के फॉर्म के लिए पूछना हैं ।
- इसके बाद वो आपका ऑनलाइन फॉर्म भर देंगे ।
- सभी मूल दस्तावेज उनको दे दीजिये ।
- और उसके बाद वो आपको एक रशीद देंगे ।
- इस रशीद को संभाल के रखना होगा ।
- यह रशीद आपको फॉर्म का स्टेटस जानने में मदद करेगी ।
राजस्थान तारबंदी योजना की सभी ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे | सभी स्कालरशिप और योजना 2024-2025 के लिए आप नीचे दिए गए सब्सक्राइब सेक्शन में अपना ईमेल लिख कर सबमिट कर सकते है | अगर, राजस्थान तारबंदी योजना के लिए आपके पास कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स से पूछ सकते है |