[PMMY] प्रधानमंत्री मुद्रा योजना – www.mudra.org.in Online Application Form. Check Pradhan Mantri Mudra Yojana Helpline Number, Interest Rate, Eligibility, Mudra Loan Documents.
अगर आप भी अपना कारोबार शुरू करना चाहते है, लेकिन पूंजी की समस्या का सामना करना पढ़ रहा है | तो आप केंद्र सरकार की Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) की साहयता से अपने व्यापार के लिए लोन ले सकते हो | इस आर्टिकल से आप PMMY की पूरी जानकारी ले सकते हो |
Pradhan Mantri Mudra Yojana In Hindi
- Pradhan Mantri Mudra Yojana In Hindi
- Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan – www.mudra.org.in
- Pradhan Mantri Mudra Yojana PDF
- PM Mudra Yojana Interest Rate
- Types Of Loans Provided Under PMMY
- Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Eligibility
- Required Documents For PM Mudra Loan Yojana 2024-2025
- How To Apply For Pradhan Mantri Mudra Yojana – PMMY Online Application Form
- Pradhan Mantri Mudra Yojana Helpline Number / Contact Information
- FAQs For Pradhan Mantri Mudra Yojana – PMMY Online
- Trending in India
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को की जिसके तहत सरकार नये व्यापार को शुरु करने के लिए 10 लाख रुपयों तक का लोन प्रधान करती है | इस योजना के लिए आपको लोन वाणिज्यिक बैंक, आरआरबी, लघु वित्त बैंक, सहकारी बैंक, एमएफआई और एनबीएफसी द्वारा मिल जाता हैं | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा | ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको PMMY के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा | मुद्रा योजना के अंतर्गत आप शिशु , किशोर और तरुण के रूप में लोन के सकते है |
Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan – www.mudra.org.in
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए कोई भी व्यक्ति, स्त्री या पुरुष नया व्यापार शुरु करने के लिए, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण के लिए आवेदन कर सकते है |
PMMY या मुद्रा बैंकों ने योजना के तहत अब तक 24,000 करोड़ रुपयों का लोन दे दिया है | प्रधानमंत्री मोदी ने मुद्रा बैंक की शुरुआत करते हुए कहा की इस योजना का उद्देश्य छोटे उधमियों को व्यापर के लिए आसानी से ऋण मिले | प्रधानमंत्री ने कहा की छोटे उधमियों को ऋण देने से सकल घरेलू उत्पाद {JDP} बढेगी |
Pradhan Mantri Mudra Yojana PDF
PMMY – Pradhan Mantri Mudra Yojana is started to help new businessmen to grow their business. PM Mudra Loan Yojana is an Central Government Scheme which provides Loans to new businessmen at low Interest Rate. If you are also thinking to start your own business, but facing money / credit problem. Than don’t worry, the Central Government provides you Loan at very Low Interest Rates under Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY).
Under Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana you can take upto 10 Lakh Rupees Loan Under PM Mudra Yojana. Mudra Loans are given to the non-corporate, non-farm small/micro enterprises and are classified as MUDRA loans under PMMY. Pradhan Mantri Mudra Loans are provided by Commercial Banks, RRBs, Small Finance Banks, Cooperative Banks, MFIs and NBFCs.
PM Mudra Yojana Interest Rate
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ब्याज दरों (Mudra Loan Interest Calculator) की पूरी जानकरी यहाँ उपलब्ध है | सरकार ने कुल 27 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, 31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 17 निजी क्षेत्र के बैंक, 36 माइक्रोफाइनेंस संस्थाएं, 25 गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान और 4 सहकारी बैंकों को मुद्रा योजना के तहत ऋण देने के लिए चुना है। अगर आप PMMY के तहत ऋण लेना चाहते हो तो आप मुद्रा योजना ब्याज दरों की जाच कर लेवे | आप यहाँ Mudra Loan Interest Rate in State Bank of India (SBI) & Mudra Loan Interest Rate Canara Bank जेसे बड़े बैंकों से भी मुद्रा योजना का लाभ ले सकते है | आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 1% प्रतिमाह की ब्याज दर से ऋण ले सकते हो |
Bank | Interest Rate |
HDFC Bank | 10.99% to 20.70% |
ICICI Bank | 10.99% to 17.99% |
Oriental Bank of Commerce | 10.65% to 11.65% |
Types Of Loans Provided Under PMMY
मुद्रा योजना शिशु लोन – अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत शिशु लोन लेना चाहते ही तो आपको इस प्रकार के ऋण में 50000/- रुपयों तक का लोन मिलेगा | जिसकी ब्याज दर 1 प्रतिशत / माह या 12 प्रतिशत / वार्षिक है | इस ऋण के लिए आपको पुनर्भुगतान 5 साल की अवधि में करना होगा |
मुद्रा योजना किशोर लोन – 5 लाख से 10 लाख रुपयों का लोन ले सकते हो | ब्याज दर योजनाओं के दिशानिर्देशों और आवेदक के क्रेडिट इतिहास के अनुसार बैंक निर्भर करेगी | इस ऋण को चुकाने की अवधि बैंक निश्चित करता है |
मुद्रा योजना तरुण लोन – PMMY के तहत आपको इस प्रकार के ऋण के लिए 50000/- रुपयों से लेकर 500000/- रुपयों तक का लोन मिल सकता है | इस ऋण के लिए ब्याज दर योजनाओं के दिशानिर्देशों और आवेदक के क्रेडिट इतिहास के अनुसार बैंक निर्भर करेगी |
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Eligibility
Micro Units Development and Refinance Agency (MUDRA) – अगर आप भी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए पात्रता की जानकारी लेना चाहते हो तो इस पेज से ले सकते हो | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आपको कम ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है | सभी बैंकों में ऋण लेने के लिए अलग – अलग पात्रता है जो आप नीचे उपलब्ध पीडीऍफ़ से देख सकते हो | मुद्रा लोन योजना के लिए पात्रता निम्नलिखित है |
- अगर आप एक भारतीय नागरिक है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो |
- इस योजना के तहत आप अपने व्यवसाय शुरु करने के लिए ऋण ले सकते हो |
Required Documents For PM Mudra Loan Yojana 2024-2025
पीएम मुद्रा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ अनिवार्य है |
- आवेदक कर्ता का अधार कार्ड |
- नई पासपोर्ट साइज फोटो |
- जो आवेदन करना चाहता है उसका पैन कार्ड |
- आपकी बैंक खाता संख्या और पासबुक |
- आवेदक कर्ता का मूल निवास प्रमाण पत्र |
How To Apply For Pradhan Mantri Mudra Yojana – PMMY Online Application Form
- अगर आप PMMY के तहत लोन लेना चाहते है, तो पहले आप अपने क्षेत्र के आसपास के निजी और सरकारी बैंक से संपर्क करे |
- और फिर वहां आप अपना बिजनेस आइडिया कॉपी और एप्लीकेशन फॉर्म जमा करवाए |
- इसके बाद बैंक आपके एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की पहचान करेगा।
- यदि सभी दस्तावेज़ सही पाया जाते है, तो आप अपने जरूरत के अनुसार बैंक से लोन ले सकते हो |
Pradhan Mantri Mudra Yojana Helpline Number / Contact Information
अगर आपको इस योजना के बारे में कुछ भी पूछना हो तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के टोल फ्री नंबर – 1800-11-000-1 या 1800-180-11-11 पर कॉल कर सकते हो |
यह भी पढ़े :
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की सभी ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे | सभी स्कालरशिप और योजना 2024-2025 के लिए आप नीचे दिए गए सब्सक्राइब सेक्शन में अपना ईमेल लिख कर सबमिट कर सकते है | अगर Pradhan Mantri Mudra Yojana के लिए आपके पास कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स से पूछ सकते है |
sr nivedan hai ki pm murda yojana ke loan ahore jila jalore rajasthan me only 2 loan 3 year me pass kiyevyh ahore bank maneger sbi ke m k jain p m murda yojana kam nhi karta and target ke aadhar pr loan karave taki aam jan ko labh mil sake