[रजिस्ट्रेशन] वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024-2025 ऑनलाइन आवेदन – spy-up.gov.in List

[रजिस्ट्रेशन] वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024-2025 ऑनलाइन आवेदन – spy-up.gov.in List . Check Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme Eligibility, How To Apply. Vridha Pension Online Vridha Pension List UP Old Age Pension Form Online Application Vridha Pension List UP 2023 Bridha Pension List How To Check Old Age Pension Viklang Pension Samajwadi Pension List 2024-2025.

Name of Scheme Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme
Scheme is Applicable For  Senior Citizen of India
Launched in  1994
Type of Scheme PM Scheme
Official Web Portal Every State Official Website

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (Vridha Pension Yojana Online) की शुरुआत 1994 में केंद्र सरकार हुई थी | वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए  ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध है | जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है |  वो सभी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

National Old Age Pension Scheme – spy-up.gov.in

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (OAP) भारत सरकार के दवारा भारत के बुज़ुर्गों की बेहतर स्थिति को बढ़ावा देने के लिए चलाई गई है | इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए भारत सरकार और राज्ये सरकार दोनों मिलकर बुज़ुर्गों को  हर महीने आर्थिक साहयता प्रधान करवाती है | वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन फॉर्म हर राज्ये की ऑफिसियल वेबसाइट पर  उपलब्ध है | वृद्धावस्था पेंशन के  लिए आपको नीचे उपलब्ध पात्रता पढनी होगी | इस योजना के  लिए भारत सरकार , राज्य सरकार को अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रधान करती है |

Vridha Pension Yojana Online Form

वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension Form Online Application) की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध है | आप इस वेब पेज से वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024-2025 (Bridha Pension List) के लिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज़, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म केसे भरे (How To Check Old Age Pension), आदि जानकारी ले सकते हो |

Vridha Pension Yojana Amount

वृद्धावस्था पेंशन योजना तहत सभी पात्र बुज़ुर्गों को हर महीने एक निश्चित आय सरकार दवारा प्रधान की जाएगी | वृद्धावस्था पेंशन की राशि की पूरी जानकारी यहाँ उपलब्ध है | सरकार  पेंशन योजना के तहत सभी आवेदकों उनकी आयु के हिसाब से पेंशन दी जाती है |

  • अगर आपकी आयु 60 वर्ष से 64 वर्ष के बीच में है तो आपको हर महीने 200 रूपये इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगे |
  • अगर आपकी आयु 65 वर्ष से 79 वर्ष के बीच में है तो आपको हर महीने 200 रूपये राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत आपको मिलेगे | और आपको राज्य सरकार द्वारा 75 रूपये की सहायता प्रदान की जाएगी |
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension) के तहत 80 वर्ष अथवा इससे अधिक आयु के बुज़ुर्गों को प्रतिमाह 500 रूपये सरकार देगी |

Pradhan Mantri Yojana List

Required Documents For Vridha Pension Yojana (OAP)

OAP में आवेदन करने के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी | वृद्धावस्था पेंशन (OAP) का लाभ लेने के लिए आपको फॉर्म भरते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ भी अपलोड करने होंगे |

  • वस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आयु प्रमाण पत्र होना जरूरी है |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की फोटो |
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड नंबर
  • बैंक पासबुक

Eligibility Criteria For Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme

  • इस योजना के लिए आपकी आयु 60 वर्ष अथवा इससे अधिक होनी चाहिए |
  • आपको भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे होने चाहये |

How To Apply For National Old Age Pension Yojana – Online Application Form

  • सबसे पहले आपको राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद “Old Age Pension” लिंक पर क्लिक करे |
  • अब आपको “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक को खोलना होगा |
  • जेसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेगे | आपके सामने ‘New Entry Form’, ‘Edit Saved Form / Final Submit’, ‘View Application Form’ & ‘User Manual’ ये चार लिंक दिखाई देगी |
  • अब आपको ‘New Entry Form’ पर क्लिक करना होगा |Vridha Pension Yojana Registration Form
  • इसके बाद आपको एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा |
  • जेसे ही आप Save बटन पर क्लिक करेगे, तो आपका पिंजीकरण सफलतापूर्वक हो जायेगा |
  • और आपका रजिस्ट्रेशन नंबर भी ऑनलाइन जनरेट हो जायेगा |

=> Also Read : 

Old Age Pension Yojana Selection Process After Filling Online Application Form

अगर आपने OAP में आवेदन किया है तो, आप लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया इस पेज से जान सकते है |

  • वृद्धावस्था पेंशन योजना (OAP) के लाभार्थियों का चयन ग्रामीण इलाके में ग्राम पंचायत के माध्यम से होगी |
  • ओए वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों का चयन शहरी इलाके में उपजिलाधिकारी/सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से किया जाता है |
  • इसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा भेजा गया प्रस्ताव खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय को भेजा जाता है |
  • इसके बाद वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए दस्तावेजों की जांच की जाती है |
  • अगर आपके दस्तावेज सही हों तो वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभार्थी के बैंक अकाउंट में रकम ट्रांसफर कर दी जाती है |
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए हर साल मई-जून में वृद्धावस्था पेंशन योजना (OAP) के लाभार्थियों का जाँच होती है |

Vridha Pension Yojana Online List 2024-2025

अगर आप वृद्धावस्था पेंशन योजना की लिस्ट के बारे में खोज  रहे हो तो आप सही पेज पर आये हो | वृद्धावस्था पेंशन योजना की पूरी लिस्ट आपके राज्य  की ओफ्फिसिल वेबसाइट पर उपलब्ध है | आप नीचे    दी  गई  टेबल से आपके राज्य की वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट की जाचं क्र सकते हो |

राज्य का नाम  वेबसाइट 
वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश लिस्ट  http://sspy-up.gov.in/OldAgePension/OAPReportDistrictVise_1819.aspx
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट  http://rajssp.raj.nic.in/LoginContent/MidLogin.aspx
मध्य प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन लिस्ट http://samagra.gov.in/default.html
महाराष्ट्र वृद्धावस्था पेंशन (OAP) लिस्ट  https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/
वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट उत्तराखंड  http://edistrict.uk.gov.in/Pension.aspx#virdh
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट  http://socialjusticehry.gov.in/

वृद्धावस्था पेंशन योजना की सभी ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे | सभी स्कालरशिप और योजना 2024-2025 के लिए आप नीचे दिए गए सब्सक्राइब सेक्शन में अपना ईमेल लिख कर सबमिट कर सकते है | अगर Vridha Pension Yojana के लिए आपके पास कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स से पूछ सकते है |

1 thought on “[रजिस्ट्रेशन] वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024-2025 ऑनलाइन आवेदन – spy-up.gov.in List”

Leave a Comment